बरेली, नवम्बर 24 -- जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में तेजी से चल रहा है। प्रत्येक मतदाता को स्वयं से संबंधित गणना प्रपत्र को सही से भरकर हस्ताक्षर करने के बाद 4 दिसंबर तक अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध कराना है। एसआईआर के लिए लोगों को अपना विवरण खोजने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में हुए पिछले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद वर्ष 2003 में तैयार मतदाता सूची में अपना या अपने संबंधी का विवरण खोजने के लिए वेब पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाएं, Search Your Name in Last SIR पर क्लिक करें, Search by Elector Details टैब पर जाएं। ऐसा कर अपने या अपने संबंधी की डिटेल्स आसानी से खोज सकते हैं। यदि वर्ष 2002-2004 की अवधि में मतदाता भारत के किसी अन्य...