बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। स्थानीय केएल प्लस टू विद्यालय मटिहानी के समीप आगामी 4 दिसंबर से शुरू होने वाले 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मटिहानी में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बेगूसराय गायत्री परिवार के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर विधायक श्रीकृष्ण सिंह ने ये बातें कहीं। उन्होंने जिलेवासियों से अधिकाधिक संख्या में महायज्ञ में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में पहली बार गंगा की पावन धरा के समीप इतने विशाल स्तर पर 251 कुंडीय यज्ञ आयोजित होने जा रहा है। इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि 251 कुंडीय गायत्री यज्ञ के पवित्र धुएं से बेगूसराय को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक दिव्य संदेश जाएगा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहाँ पहुंच...