शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान को गति देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को विकास भवन के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कार्यालय और तहसील सदर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन, डिजिटाइजेशन की स्थिति, फॉर्मों की प्रविष्टि, मैपिंग और रिकॉर्ड सत्यापन की विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि अब प्राप्त होने वाले सभी फॉर्मों को 4 दिसंबर से पहले डिजिटाइज कर शत-प्रतिशत मैपिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी प्रविष्टियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिका...