चम्पावत, नवम्बर 23 -- चम्पावत। जनपद में 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों, उपकेन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी, परामर्श और आवश्यकतानुसार नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि पखवाड़े के दौरान नसबंदी कराने वाले पहले 26 पुरुषों को Rs.2000 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि और एक इंडक्शन चूल्हा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने समस्त पात्र पुरुषों से अनुरोध किया है कि निकटतम स्वास्थ्य इकाई अथवा उपकेंद्र पर जाकर परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त करें और नसबंदी शिविरों का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराएं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...