लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- जनसंख्या पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य महकमा अभियान चला रहा है। 'अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी' इस थीम के साथ स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा मना रहा है। इसके लिए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता अभियान को लेकर कवायद शुरू कर दी जाए। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर पुरुष नसबंदी पखवारा शुरू किया गया है। यह पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को कामयाब बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर पुरुष नसबंदी की सुविधा मिलेगी। इस अभियान में खासतौर से पुरुषों को जागरू...