गंगापार, अक्टूबर 7 -- मेजा, संवाददाता। राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा के खेल मैदान पर चार दिवसीय स्काउड व गाइड का तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें टोली निर्माण, ध्वज शिष्टाचार बांधना, स्काउट चिंह, सैल्यूट नियम प्रतिज्ञा, वर्दी, बीपी सिक्स ध्वज, के अलावा आयुवार वर्गीकरण, सीटी व हांथ से संकेत, प्रथम सोपन गांठें, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान अनुमान लगाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, टेंट निर्माण, सर्व धर्म प्रार्थना सहित विभिन्न जानकारियों से परिचित कराया गया। शिविर में पहुंचे सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज सुन्दरम शुक्ल ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर संचालक पीयूष कुमार सिंह व सहायक लीडर ट्रेनर मीरा सिंह रहीं। प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रकाश पाठक ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...