मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- बंदरा। हनुमान मंदिर के 15वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को चार दिवसीय श्रीराम धुन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। बजरंग समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यज्ञकर्ता अरुण राय ने बताया कि यज्ञ के अनुष्ठान से जन-जन तक धार्मिक एवं सामाजिक समरसता का संदेश जाता है। महायज्ञ में चंदन भूमिहार, राहुल ठाकुर, चंद्रकेतु चौधरी, कंचन कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...