बेगुसराय, अगस्त 12 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। श्रीगणेश पूजनोत्सव के आयोजन को लेकर रामजानकी ठाकुरबाड़ी गढ़पुरा में युवा सामाजिक सेवा संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने की। सदस्यों ने चार दिवसीय गणेश महोत्सव मनाये जाने पर सहमति जताई। अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ रिद्धि सिद्धि, महादेव, कार्तिकेय, मां पार्वती, हनुमान जी के अलावा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र, रोहित शेबिया और कल्लू डोम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चार दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त को विधिवत पूजा-अर्चना एवं विधि-विधान के साथ किया जाएगा। इसका समापन 30 अगस्त को होगा। संयोजक कृष्ण कुमार सहनी ने बताया कि पूरे गढ़पुरा बाजार को रोलेक्स और लाइटिंग से सजाया जाएगा। बस स्टैंड एवं महावीर स्थान गढ़पुरा में तोरण द्वार का निर्माण कि...