रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और पदाधिकारियों के वर्षों से लंबित वेतन निर्धारण मामलों के त्वरित निपटारे के लिए आयोजित चार दिवसीय विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर आयोजित इस शिविर के अंतिम दिन मुख्य रूप से शिक्षकों के लंबित प्रकरणों पर गंभीरता से विचार किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस शिविर में विभिन्न विभागों और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों से संबंधित कुल 95 वेतन निर्धारण मामले प्रस्तुत किए गए थे। इनमें से 60 मामलों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, जिसमें से 32 मामलों का अंतिम रूप से निष्पादन कर दिया गया। महत्वपूर्ण यह है कि निष्पादित किए गए इन मामलों में कई ऐसे प्रकरण भ...