मुजफ्फर नगर, जनवरी 24 -- जिले में चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को खेल के प्रति जागरूकता एवं उत्साह वर्धन करने के लिए शार्प शूटिंग अकादमी मुजफ्फरनगर द्वारा कराया गया। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप व विशिष्ट अतिथि कृष्णपाल राठी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे एवं खिलाड़ियों की टीम जैसे भारतीय सेना उत्तर प्रदेश पुलिस एवं अलग-अलग सर्विसेज की टीम भाग लेने के लिए उपस्थित हुए। आयोजक रोहन राठी के द्वारा बताया गया 10 मी एयर पिस्टल एवं एयर राइफल शूटिंग के द्वारा खिलाडि़यों केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अलग-अलग नौकरियों में प्रवेश कर योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। वह अपने गांव और शहर का नाम पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोशन कर रहे है...