समस्तीपुर, अक्टूबर 22 -- मोहिउद्दीननगर। रासपुर पतसिया में लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को पूर्व विधायक राणा गंगेश्वर सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक और विभिन्न प्रदेशों व जिलों से आए पहलवान मौजूद रहे। उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राणा गंगेश्वर सिंह ने कहा कि पतसिया की यह कुश्ती प्रतियोगिता न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह हमारी परंपरा और विरासत का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक दंगल का आयोजन लगातार पांच दशक से अधिक समय से किया जा रहा है, जो आज भी ग्रामीण संस्कृति की स्मृतियों को जीवंत बनाए हुए है। ऐसे आयोजन से समाज में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भा...