लोहरदगा, जून 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित शूटिंग रेंज में आज लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चार दिवसीय शूटिंग समर कैम्प-सह-टैलेंट हंट का उद्घाटन उपायुक्त कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने कहा कि बीएस कॉलेज के शूटिंग रेंज में चार दिवसीय शूटिंग समर कैंप-सह-टैलेंट का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन धन्यवाद के पात्र हैं। इस समर कैंप में आयोजन से पता चलता है कि राज्य सही दिशा में प्रगति की ओर जा रहा है। यह जो शूटिंग रेंज बना है उसमें लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन क्लब के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। पूरी टीम बधाई की हकदार हैं। काफी अथक प्रयास के बाद यह शूटिंग रेंज तैयार हो चुका है जिसमें राज्य...