हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुलतानपुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर में चार दिवसीय भारत स्काउट, गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025-26 का संपन्न हो गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक मनीष कुमार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्र, छात्राओं को स्काउट गाइड से अवगत कराना था। बताया गया कि छात्र छात्राओं के क्रियाशीलन के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक है। समापन के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर की छात्राओं ने तरह-तरह के पकवान बनाकर उसका प्रदर्शन भी किया। समापन के मौके पर मध्य विद्यालय सुलतानपुर के एचएम ज्ञानेंद्र नाथ सिंह,उच्च माध्यमिक विद्...