मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) अंडर-14, 17, 19 प्रतियोगिता का मंगलवार 25 नवंबर को शुभारंभ होगा। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर से 28 नवम्बर 2025 तक मधुबनी के वाटसन उच्च विद्यालय में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में डीएम आनंद शर्मा के द्वारा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...