सहरसा, अगस्त 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर का 29 वां चार दिवसीय बाबा मट्टेश्वर महोत्सव का समापन समारोह रविवार की रात बाबा मट्टेश्वर के मैदान में संपन्न हो गया। रात में 216 फीट कांवड़ को बाबा दरबार के मुख्य द्वार पर रखकर पूजा अर्चना की गई। एवं 51 सौ दीपों से मंदिर परिसर को सजाया गया। एवं बाबा मट्टेश्वर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रृंगार पुजा के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मौके पर डाक कांवरिया संध के तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन पूर्व विधायक सह न्यास समिति अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, प्रखंड प्रमुख शवनम कुमारी, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, सचिव जगघर यादव एवं डाक कांवरिया संध के संस्थापक मुन्ना भगत, मुखिया भोलेनदर राय ने संयुक्त रूप से किया। दो सत्र में चलें कार्यक्रम में सर्वप्...