मधेपुरा, नवम्बर 23 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत के माता धूमावती स्थान के पास चार दिसंबर से चार दिवसीय बाबा जय सिंह मेला का भव्य आयोजन शुरू हो जाएगा। आयोजन को लेकर मेला कमेटी की ओर से सभी आवश्यक तैयारी को लेकर डोर टू डोर टू जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, सचिव प्रकाश चौधरी, रणविजय चौधरी ने कहा कि माता धूमावती स्थान के पास आगामी चार दिसंबर से चार दिवसीय बाबा जय सिंह मेला का भव्य आयोजन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला मेला के दौरान अंतर राज्य महिला कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल, रोशनी, लाउडस्पीकर, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी आवश्यक तैयारियां को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...