बेगुसराय, फरवरी 20 -- वीरपुर,निज संवाददाता। ऐतिहासिक नौला गांव में चार दिवसीय बजरंगबली महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले ही दिन हजारों हनुमान भक्तों ने अपने इष्टदेव के दर्शन किए पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाए। इसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजरंगबली महोत्सव जिले की अमूल्य विरासत है। यह उत्सव दर्शाता है कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध है। इसे और भी विकसित और विस्तृत किया जाएगा। उद्घाटन के बाद उन्होंने बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इधर मेला के आयोजकों ने बताया कि यहां पारंपरिक रूप से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से नामी पहलवान भाग ले रहे हैं। ...