चतरा, दिसम्बर 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। आगामी 28 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को दीभा मुहल्ला स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्या भारती झारखंड के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने की। बैठक में गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ. विजय अग्रवाल, अध्यक्ष संतन पांडेय, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकेश साह, समिति सदस्य रणजीत अग्रवाल एवं सुमन गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह सहित कई आचार्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई। प्रांतीय अधिकारियों ने विद्यालय प्रबं...