भभुआ, नवम्बर 4 -- रामगढ़, मोहनियां, भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के 57 सौ कर्मियों ने लिया प्रशिक्षण 10 नवंबर को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे अधिकारी, 48 प्रत्याशियों के लिए होगा मतदान (विविध पन्ना) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कैमूर जिले में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्लस टू हाई स्कूल भभुआ में आयोजित इस प्रशिक्षण में रामगढ़, मोहनिया, भभुआ और चैनपुर चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान से जुड़ी सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में मतदान केंद्रों पर कार्यरत कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षित रखे गए कर्मियों को मिलाकर कुल लगभग 5700 कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षित कर्मी जिले के चारों विधान...