पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला स्कूल मैदान में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने-अपने खेल पर फोकस रखें। लगातार मेहनत करें और अपने प्रदर्शन को निखारते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुचें। हमें विश्वास है कि पूर्णिया के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार, जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद प्रकाश एवं संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति में रामबाग उच्च विद्यालय रामबाग के छात्रों द्वारा मतद...