पूर्णिया, जुलाई 7 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त बैनर तले कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली के क्रीड़ा मैदान में चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली के प्रभारी प्रधानाध्यापक नुरुल होदा, आर्दश रामानंद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जलज लोचन, उत्क्रमित उच्य विद्यालय विशनपुर के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार उर्फ पप्पू सहित बीआरसी के कर्मी सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 22 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य पार्षद ने क...