जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- प्रसिद्ध चित्रकार मुक्ता गुप्ता की संस्था अन्विति के तत्वावधान में गुरुवार को मानगो वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में चार दिवसीय नेशनल आर्ट कैंप की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) स्मिता पंकज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि स्मिता पंकज ने कहा कि ऐसे आयोजन कला और प्रकृति दोनों के प्रति लोगों की संवेदना को गहरा करते हैं। उन्होंने कलाकारों से आह्वान किया कि वे अपने कैनवास पर दलमा की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय संदेशों को उकेरें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वन विभाग कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने में हमेशा आगे रहेगा। इस अवसर पर डीएफओ सबा आलम अंसारी, अन्विति की अध्यक्षा मुक्ता गुप्ता, जेपीजीके बैंक के रीजनल मैनेजर श्रीकांत कतारे, दयाल बिल्डर्स के सुंदर पाल और वरिष्ठ समाजसेवी पूर्वी...