धनबाद, जून 1 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। इसमें विभिन्न तरह की जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया। गोविंदपुर के पौधा संरक्षण प्रभारी हिरण प्रसाद ने सबको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी साहिल नितेश तिवारी, राहुल पांडेय, तपन रवानी, आलोक पंडित आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...