मुंगेर, अगस्त 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला प्रशासन, मुंगेर की ओर से आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता- 2025 का शुभारंभ शनिवार को पोलो मैदान और इनडोर स्टेडियम में हुआ। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी निखिल धनराज ने किया। इसके बाद बैजनाथ गर्ल हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा शिक्षिका प्रियंका प्रकाश के नेतृत्व में स्वागत गान एवं राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व ताइक्वांडो खेल का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ खेलों में भी रुचि लेने की सलाह दी और मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, प्रतिभाशाली खिलाड़ियो...