पाकुड़, सितम्बर 10 -- पाकुड़। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित खेलो झारखंड 2025-26 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, एडीपीओ पीयूष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि खेलो झारखंड का आयोजन खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने जिले क...