बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। श्रद्धा, आस्था, समर्पण, शक्ति और सेवा भाव से जुड़ा चार दिवसीय पर्व छठ पूजा शनिवार यानी आज से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो रहा है। व्रती शुचिता और स्वच्छता के संकल्प के साथ इस पावन महापर्व को आरंभ करेंगी। श्रद्धालु पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। नदियों, तालाबों आदि की सफाई में भी उत्साही युवा जुट गए हैं। इधर, प्रसाद के लिए महिलाएं ओखली में गेहूं और चावल कुटकर उसे सूखने का कार्य आरंभ कर दिया है। दूसरी ओर पंचायत के माध्यम से भी स्वच्छता कर्मी प्रमुख घाटों की सफाई कर रहे हैं। गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचु सिंह पोखर में सार्वजनिक छठ पूजा समिति अपनी तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था कर रही है। प्राणपुर गांव स्थित छोटी बागमती नदी के किनारे ...