मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में शुक्रवार से चार दिवसीय घुड़सवारी प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। उद्घाटन डीआइजी मुनिराज जी करेंगे। प्रतियोगिता में सीतापुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ और मुरादाबाद की टीम प्रतिभाग करेंगी। गुरुवार की शाम घुड़सवारी मैदान में प्रतियोगिता परेड के लिए सभी टीमों के द्वारा अभ्यास किया गया। चार दिनों की इस प्रतियोगिता में लगभग 37 घोड़े विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार सुबह पुलिस अकादमी में चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सूबे के 12 जोन की टीमों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन केवल छह जोन टीम ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जिसमें बरेली, अलीगढ़, लखनऊ, मेरठ, बरेली और मुरादाबाद की टीम शामिल हैं। घुड़सवारी प्रतियोगिता क...