कटिहार, अगस्त 25 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। श्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव के तत्वाधान में चार दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन 26 अगस्त से यज्ञशाला मैदान में किया जाएगा l 26 अगस्त को गाजे बाजे के साथ गणपतिः की विशाल प्रतिमा भव्य पंडाल में की जाएगी l 27 अगस्त को प्रातः भगवान गणपति का वैदिक पूजन और संध्या समय महा आरती का आयोजन होगा l 28 अगस्त को पूजन, आरती के बाद मुंबई से आए भजन कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत और रासलीला की प्रस्तुति की जाएगी l 30 अगस्त को पूजन, हवन के बाद विशाल शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा का नगर भ्रमण करा विसर्जन किया जाएगा l आयोजन को सफ़ल बनाने में अशोक कुमार साह, शम्भु अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, गोपाल वर्णवाल, मनीष कुमार, राजेश महासेठ आदि सक्रिय हैं l गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों पर कोढ़ा में आगामी 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश महोत्...