कटिहार, दिसम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तत्वावधान में डिविजनल ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट-2025 का आयोजन 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मालिगांव (गुवाहाटी) में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में कटिहार मंडल की टीम भाग ले रही है। टीम के कैप्टन डीआरएम कटिहार किरेंद्र नरह बनाए गए हैं, जबकि स्पोर्ट्स ऑफिसर की जिम्मेदारी सीनियर डीईई/जी पंकज पाल को सौंपी गई है। कटिहार मंडल से बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी एवं उनके परिजन इस खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होंगे। गुरुवार को डीआरएम के नेतृत्व में एक विशेष टीम मालीगांव के लिए रवाना हो गये। इसमें प्रशासनिक, तकनीकी, परिचालन, वाणिज्य, चिकित्सा व कार्मिक विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। इन अधिकारियों को मिलेगा खेल व सांस्कृ़ति महोत्सव में भाग लेने का मौका मंडल स्तरीय खेल ...