लखीसराय, सितम्बर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल 2025 का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम दिन पुलिस लाइन मैदान में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से प्रखंड स्तर में चयनित स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में किया गया। आयोजन की सफलता में शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार और खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के राजकुमार साहनी की अहम भूमिका रही। अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अंडर-14 बालक वर्ग में विवेक कुमार सरस्वती शिशु मंदिर, लखीसराय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शुभम कुमार कन्या मध्य विद्यालय, बड़हिया द्व...