गिरडीह, अगस्त 31 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड स्तरीय चार दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग के विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन पी एन डी जैन हाई स्कूल के मैदान में सम्पन्न हुआ। प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार मण्डल एवं खेल शिक्षा नोडल शिक्षक अनूप कुमार के दिशा-निर्देश में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। बालिकाओं के अण्डर 14, अण्डर 17, एवं अण्डर 19 वर्ग में 100 मी, 200 मी, 400 मी, 600 मी, 800 मी, 1500 मी दौड़ प्रतियोगिता, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 4 गुणा 100 मी रिले रेस एवं जेवलिन थ्रो में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उमवि परसाटांड़, उउवि नगरी, उउवि जरुआडीह, उउवि गलागी, माडल स्कूल डुमरी, कन्या मध्य विद्यालय अरगाघाट, मवि जामतारा, केबी उवि डुमरी, कस्तुरबा गां...