अल्मोड़ा, अगस्त 10 -- नगर के दुगालखोला में रविवार से चार दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज हो गया है। महोत्सव के पहले दिन राधा-कृष्ण पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं, देर शाम महिलाओं की टीम ने भजनों से महोत्सव में रंग जमाया। नगर के दुगालखोला समिति की ओर से आयोजित महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। महोत्सव में पहले दिन राधा-कृष्ण की वेश-भूषा में सज धज बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, महिलाओं की विभिन्न टोलियों ने राधा-कृष्ण के भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महोत्सव भक्ति मय कर दिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेष भूषा में मनमोहक छटा बिखेरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...