बागेश्वर, सितम्बर 23 -- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जानी बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बाद ये बच्चे फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉन्डेंट के रूप में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। इस वर्ष कई स्थानों पर आपदाएं आईं, जिनमें रेड क्रॉस एवं अन्य एनजीओ ने प्रशासन का सहयोग किया। बच्चों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण देना रेड क्रॉस सोसाइटी की सराहनीय पहल है। ऐसे कार्यक्रम अन्य विद्यालयों में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग प्रशिक्षित हो सकें। सोसाइटी के अध्यक्ष ने...