गिरडीह, अक्टूबर 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हजरत सैयद मोहम्मद खलील शाह बाबा की मजार पर 26 अक्टूबर से आयोजित होनेवाली चार दिवसीय सालाना उर्स मेला की तैयारी को लेकर चपुआडीह के बुच्चानावाडीह में रविवार की रात ग्रामीणों की एक बैठक हुई। स्थानीय मुखिया मो शमीम ने बैठक की अध्यक्षता की। बुच्चानावाडीह में आयोजित होने वाली उर्स मेला की तैयारी को लेकर कमेटी द्वारा कई आवश्यक रणनीति बनाई गई है। इसके पूर्व मजार के आसपास साफ-सफाई साज सजावट रोशनी के व्यापक इंतजाम, मुख्य सड़क पर तोरण द्वार लगाने सहित कई अन्य बातों पर चर्चा की गई। कहा गया कि रात में आयोजित होनेवाले उर्स मेला के मौके पर लोगों की अपार भीड़ उमड़ती है। मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमेटी द्वारा वोलेंटियरों की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया है। बतला दें कि चपुआडीह पंचायत के बुच्...