अररिया, अक्टूबर 25 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में शनिवार यानी आज से नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हो जाएगा। जिले भर में इसकी तैयारी पूरी हो गई है। शहर से लेकर गांव तक छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह व उमंग का महौल है। छोटे बड़े सभी लोग अपने-अपने हिसाब से छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं। छठ पूजा को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ घाटों की साफ सफाई तेज हो गई है। छठ घाटों पर छठ व्रतियों किसी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े प्रशासनिक स्तर पर इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है और उसी के अनुरूप लाइटिंग की व्यवस्था, चेंजिंग रूम की व्यवस्था मेडिकल टीम, प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोर आदि की व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है। शहर के प्रमुख छठ घाटों की साफ सफाई के अलावा छठ व्रतियों के तमाम सुविधाओं का...