मथुरा, नवम्बर 17 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की 36वीं चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी एवं कराटे प्रतियोगिता का रविवार को श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर में भव्य समारोह के साथ हुआ। शुभारंभ विधायक मेघश्याम सिंह, क्षेत्र संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, प्रबंधक प्रो तेजपाल सिंह व प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सारस्वत ने दीप जलाकर किया। सह खेल संयोजक प्रेम शंकर ने प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम घोषित किए। डोमेश्वर साहू ने प्रतियोगिता समाप्ति की औपचारिक घोषणा की। मेघश्याम सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर कहा कि छात्रों का प्रदर्शन प्रेरणादायक है। प्रो. तेजपाल सिंह ने बताया कि इसमें 607 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अंत में क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल सिंह ने अतिथि, निर्णायक एवं आचार्यों का आभार जताया। इसमें सरस्वती शिक्षा परिषद उपाध्यक्ष...