सुल्तानपुर, अप्रैल 19 -- मोतिगरपुर। स्थानीय कस्बे में गोशैसिंहपुर जाने वाले मार्ग पर चार दिनों से लावारिस खड़ी बाइक लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाने गई। आसपास के लोगों ने कई दिनों से खड़ी बाइक को चोरी या किसी आपराधिक घटना में शामिल होने की आशंका जताई और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मोतिगरपुर विजय सिंह ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने पर भिजवाया। बाइक के पीछे की नंबर प्लेट टूटी थी, जबकि सामने की नंबर प्लेट लगी है। बाइक को चालू हालत में थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आरटीओ ऑफिस से बाइक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। बाइक चोरी की भी हो सकती है। अन्य थानों से भी जानकारी की जा रही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...