बोकारो, जून 4 -- करगली, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नप फुसरो के शारदा कॉलोनी निवासी आशीष कमार के 17 वर्षीय पुत्र सोलंकी विश्वकर्मा ऊर्फ सोनू का शव मंगलवार दोपहर में शारदा कॉलोनी सीआईएसएफ बैरक के पीछे स्थित जंगल में पेड़ से झूलता हुआ मिला। जबकि उसकी बाइक जेएच09एडब्ल्यू-9555 जंगल के बाहर मिली। इसकी सूचना मिलते ही चंद्रपुरा थाना, मकोली ओपी एवं बेरमो थाना की पुलिस सहित स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में करते हुए मर्चरी हाउस चास भेज दिया गया जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं मृतक के भाई ने देर शाम को मकोली ओपी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि सोनू 31 मई की सुबह बाइक से फुसरो बाजार स्थित श्याम मोबाइल दुकान पर काम पर जाने के लिए घर...