जौनपुर, अगस्त 10 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पराहित गांव से चार दिन पहले लापता हुए 70 वर्षीय वृद्ध का शव तालाब में रविवार की सुबह मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परहित गांव निवासी माता प्रसाद शर्मा घर से करीब चार दिन पहले से लापता थे। परिजनों के अनुसार, उनकी दिमागी हालत बहुत अच्छी नही थी। परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया था। रविवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव के पश्चिम तरफ एक तालाब में ब्राह्मण बस्ती के कुछ किशोर गए थे। तालाब में शव देखकर अवाक रह गए। किशोरों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी।थोड़ी देर में भीड़ जुट गई। जानकारी पाकर मछलीशहर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों तथा परिजनों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिनकी पहचान माता प्रसाद...