लखनऊ, मार्च 9 -- बीकेटी मामपुर बाना में रविवार सुबह वृद्धा का हत्या कर फेंका गया शव खेत में पड़ा मिला। वह चार दिन से लापता थी। ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी। वृद्धा के रिश्तेदार ने सम्पत्ति विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बैंक से रुपये निकालने के बाद हुई लापता मामपुर बाना निवासी रजाना (65) के पति फकीरे की मौत हो चुकी है। भतीजे मेवालाल के मुताबिक पांच मार्च को रजाना रुपये निकालने के लिए बैंक गई थीं। अकाउंट से छह हजार रुपये निकाले। इसके बाद रजाना ने भतीजे मेवालाल से घर जाने की बात कही। वह अकेले ही घर के लिए निकली थी। छह मार्च को मेवालाल चाची के घर गए। वहां रजाना नहीं मिली। मेवालाल के मुताबिक रविवार सुबह वह चाची के गुम होने की रिपोर्ट लिखाने बीकेटी कोतवाली जा रहे थे। तभी श्रवण शुक्ला के खेम में एक ...