भागलपुर, जुलाई 8 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। हरियों पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी 26 वर्षीय युवक का शव रविवार को बिसपुरीया/कदबा के बीच लोकमानपुर के करीब कोसी नदी के दो धार के बीच बने टीले पर मिला। युवक चार दिनों ने लापता था। युवक के परिजनों ने झंडापुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवक की पहचान हरियों के वार्ड छह निवासी कैलाश साह के पुत्र टिंकू कुमार के रूप में हुई। कैलाश साह गांव में ही अनाज के व्यापारी के रूप में कार्य करते हैं। वहीं सारे पैसों का लेन-देन का हिसाब-किताब टिंकू के पास ही रहता था। तीन जुलाई रात साढ़े आठ बजे टिंकू के भाई की उससे आखरी बार फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह घर के पास की सड़क पर है और घर लौट रहा है। घर नहीं लौटने पर उसकी बहन ने कॉल किया तो बात नहीं हुई। रात नौ बजे के करीब उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। इस...