बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के जैसाना गांव से चार दिन पहले लापता हुए 18 वर्षीय युवक का शव गांव से कुछ दूर जंगल में शनिवार की शाम को मिला। चरवाहों की सूचना पर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरा। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के सीने पर धारदार हथियार से घाव के निशान दिखाई दे रहे थे। सिर की चमड़ी सहित बाल भी नहीं थे। जिससे वह हत्या की बात कह रहे हैं। हालांकि अभी किसी पर आरोप नहीं है। पुलिस ने हत्या होने की संभावना इनकार नहीं कर रही है, लेकिन उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। हालांकि पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगाल रही है। जंगल में मिला युवक का शव: जैसाना गांव से कुछ दूरी पर जंगल है। गांव के लोग यहां अपने मवेशी चराने जाते हैं। शनिवार की शाम कई लोग जंगल में अपने मवेशी चरा रहे...