मुंगेर, नवम्बर 2 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की सुबह चार दिनों से लापता एक युवक का शव कुंए से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 20 वर्षीय करण कुमार पिता महेश महतो के रूप में हुई। वह मूल रूप से लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थानाक्षेत्र का रहने वाला था। लेकिन बचपन से ही मोहनपुर गांव में नाना लखन मंडल के यहां रह रहा था। करण कुमार 28 अक्टूबर छठ पूजा के दिन से लापता था। शनिवार की सुबह मोहनपुर के खुशहालपुर बहियार स्थित एक कुंए में स्थानीय किसान ने शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंुए से शव निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। करण कुमार की करीब छह माह पहले ही शादी पचरुखी गांव में नेहा कुमारी से हुई थी। करण की मौत की खबर मिलने पर वह मोहनपुर पहुंची। रो-रोकर उसका बुरा हाल था। नेहा कुमारी कहा कि शा...