हाथरस, जुलाई 17 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। चार दिन से गायब युवक का शव मकान के पीछे स्थित एक बंद मकान के बरामदे में पड़ा हुआ मिला। जिसको लेकर परिवार में हाहाकार मच गया है वहीं मृतक के परिजनों ने पुत्र की हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसको लेकर मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार नीतेश कुमार 24 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी जीटी रोड मौहल्ला लाला का नगला कासगंज रोड स्थित एक कबाड़े की दुकान पर कार्य करता था। नीतेश 4 दिन से गायब था जिसको लेकर परेशान परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को दो नामजद तथा एक अज्ञात युवक मृतक के पिता के पास आए और चेतावनी देते हुए बोले कि तुम्हारा लड़का अगर हमको मिल गया तो उसे जान से मार दे...