देवरिया, नवम्बर 16 -- भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव से चार दिनों से लापता युवक का शव रविवार की सुबह छोटी गंडक नदी से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरना छापर के रहने वाले राजन (22) पुत्र राजवंशी 13 नवंबर की शाम घर से निकले और गायब हो गए। इसके बाद से ही परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन पता नहीं चल पा रहा था। रविवार की सुबह राजन का शव छोटी गंडक नदी से भटनी के केवड़ा के समीप से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार राजन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...