बागपत, जून 12 -- अमीनगर सराय थाना क्षेत्र के खिंदौडा गांव से चार दिन पहले गायब हुए मजदूर का शव बुधवार की शाम गांव जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, मृतक मजदूर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने मजदूर की हत्या कर शव गन्ने के खेत में डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। खिंदौड़ा गांव का रहने वाला सलमान उर्फ भंडारी पुत्र महबूब 40 वर्ष मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। गत आठ जून को वह घर से टिफिन लेकर मजदूरी के लिए निकला था। देरशाम तक भी वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने आस पास के गांवों में पहुंचकर उसकी तलाश की। रिश्तेदारियों में भी तलाशा, लेकिन सलमान का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद परिजनों ने सिंघावली अही...