भागलपुर, फरवरी 18 -- घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव से चार दिन पूर्व लापता हुए आमापुर निवासी स्व. विजय राय का दस वर्षीय पुत्र आशु कुमार का शव सोमवार की सुबह गेरूआ नदी में उतराया हुआ मिला। सूचना पर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। सूचना पर भागलपुर से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घोघा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया, 15 फरवरी को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...