काशीपुर, जुलाई 5 -- काशीपुर, संवाददाता। चार दिन से लापता 6 वर्षीय बच्चे शव घर से करीब एक किमी दूर निर्माणधीन मकान में बने सीवर टैंक में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महुआखेड़ागंज शक्ति चौराहा निवासी अब्दुल हक का 6 वर्षीय पुत्र जुबैर एक जुलाई से लापता था। परिजनों ने जुबैर की सूचना पैगा पुलिस को भी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। शनिवार की सुबह पैगा चौकी से कुछ ही दूरी पर अलीगंज रोड पर शिवा ढाबा के नजदीक बन रहे एक मकान के सीवर टैंक में जुबैर शव पास ही काम करने वाले मजदूरों ने देखा। इसकी सूचना गांव तक पहुंची तो अब्दुल हक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। शव की पहचान जुबैर के रूप में की। वहीं पैगा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस...