सुपौल, जून 21 -- 17 जून को घर से लापता हो गया था बलराम एसपी-डीएसपी पहुंचे मौके पर, पूछताछ जारी सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड आठ निवासी शंभू कुमार राय का 15 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार राय बीते चार दिन से लापता था। चार दिन बाद शुक्रवार को पटुआ खेत से पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है। बताया जा रहा है कि शंभू कुमार राय सुपौल थाना क्षेत्र के बिना पंचायत के सुंदरपुर वार्ड नंबर नौ का रहने वाला है। उसकी ससुराल शाहपुर पृथ्वी गांव में है। वह बीते 10 साल से ससुराल में रहते हैं। बीते 17 जून को उनका बेटा बलराम कुमार राय शाम में घर से लापता हो गया। 19 जून को बलराम कुमार राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट भपटियाही थाना में दर्ज कराई गई। 20 जून को दोपहर में घास काटने गई महिला द्वारा बलराम कुमार राय के लाश को घर से एक किलोम...