नोएडा, जून 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर के जैतपुर गांव से चार दिन पहले लापता हुए किशोर का शव जेवर के दयानतपुर गांव की नहर में मिला। परिजनों ने मृतक के नाबालिग दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी दोस्त और उसके दो साथियों को अभिरक्षा में लिया है। जैतपुर गांव से 16 वर्षीय सन्नी रावल दस जून को बाइक से निकाला था, उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने 11 जून को सन्नी के घर से लापता होने की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच 11 जून को सन्नी की बाइक खंडेरा गांव के समीप गंग नहर के किनारे लावारिस हालत में मिली। शुक्रवार की शाम जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव के समीप नहर से अज्ञात शव बरामद हुआ। शव की पहचान सन्नी रावल के रूप में हुई। परिजनों ने गांव के रहने वाले उसके नाबालिग दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार...